sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

RSMSSB Common Eligibility test CET Exam 2022 Exam Date

पद नाम

राजस्थान RSMSSB कॉमन योग्यता टेस्ट CET परीक्षा 2022 परीक्षा तिथि 2022

पोस्ट की तारीख

18 दिसम्बर 2022 | 09:35 Am

संक्षिप्त सूचना

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी, पर्यवेक्षक, कनिष्ठ लेखाकार, प्लाटून कमांडर और अन्य विभिन्न पदों के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा CET 2022 का विज्ञापन जारी किया है । जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन किए थे वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

राजस्थान सामान्य योग्यता परीक्षा (स्नातक स्तर) भर्ती 2022

RSMSSB CET विज्ञापन संख्या : 09/2022 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरु : 22/09/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 31/10/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :31/10/2022
  • परीक्षा तिथि : 07-08 जनवरी 2023
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/: 450/-
  • OBC NCL : 350/-
  • SC/St : 250/-
  • फार्म सुधार करने का शुल्क : 300/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

RSMSSB सामान्य योग्यता परीक्षा CET स्नातक स्तर परीक्षा 2022 उम्र सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18-21 वर्ष पोस्ट वाइज
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • RSMSSB CET स्नातक स्तर पर भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है।

राजस्थान CET स्नातक स्तर परीक्षा 2022 भर्ती विवरण कुल पद : 2996

पद का नाम कुल पद RSMSSB CET योग्यता
प्लाटून कमांडर 43
  • भारत के किसी भी योग्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 20-40 साल
जीलन्दर NA
  • भारत के किसी भी योग्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-40 साल
पटवारी 272
  • बैचलर डिग्री साथ में O स्तर या COPA या DPCS डिग्री या डिप्लोमा डिग्री में कम्प्यूटर विज्ञान या इंजीनियरिंग डिग्री
जूनियर एकाउंटेन्ट 1923
  • डिग्री / सीए के साथ ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या सीओपीएस। कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी या डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी या सर्टिफिकेट कोर्ट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनसीटी राजस्थान में सीपीसीएस या डिग्री डिप्लोमा
  • उम्र सीमा : 21-40 साल
  • पूर्ण योग्यता विवरण के लिए पूरा नोटिफिकेसन पढ़ें
तहसील राजस्व लेखाकार 198
सुपरवाइजडर महिला कार्यकर्ता 176
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा 18-40 साल
सुपरवाइजर NA
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा 18-40 साल
डिप्टी जेलर 49
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा 18-40 साल
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II 335
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा 21-40 साल

इच्छुक अभ्यर्थी RSMSSB CET परीक्षा का आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते है ।

RSMSSB सामान्य योग्यता परीक्षा CET भर्ती परीक्षा 2022 फार्म भरने की पूरी जानकारी।

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न पदो पर भर्ती का विक्षापन जारी किया है । जो अभ्यर्थी इसका आवेदन करना चाहते हैं वे 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर के बीच आवेदन क सकते हैं ।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें

Click Here

आवेदन करें

Click Here

बढ़ी हुयी तिथि डाउनलोड करें

क्लिक करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

क्लिक करें

RSMSSB ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें